Write a letter to the branch manager regarding the deduction of money from the bank account.


सेवा में,
श्रीमान शखा पबंधक
भारतिय स्टेट बैक, धनबाद।

विषय— बैक खाते से पैसे कट जाने और नही पहुॅंचने के सबंध मे।

महाश्य,

सविनय निवेदन है कि मै मुन्ना तिवारी आपके बैंक का एक खाताधारक हूॅं। मैने 3 दिन पूर्व (1.10.2019) को आपने खाते से 15000 रूपये, खाता संख्या(++++++) पे भेजे थे, लेकिन वो पैसे अभी तक उनके खाते में नही पहुॅंचे है ओर मेरे खाते से पैसे काटे जा चुके है। 

अत: आपसे नम्र निवेदन है कि कृप्या कारण का पता लगाए और उनतक पैसे जल्द—जल्द पहुॅचाए। यह राशि उनतक पहुॅंचाना अत्यंत आवश्यक है इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूॅंगा। 

आपका विश्वासी
नाम......
खाता संख्या......
मोबाइल नं......