हिंद पाड़ा रॉंची
प्रिय राकेश,
आशा हे कि तुम और तुम्हारे परिवार के सभी सदस्य सकुशल है तुम तो जानते ही हो आजकल पूरे संसार मे कैसे कोरोना महामारी का प्रकोप फैला हुआ है वायरस से लाखों लाग अस्पताल में बीमार है और हजारो लोगो की मृत्यु हो गई है।
इस महामारी से निपटने के लिए केवल एक ही कारगर हथियार है और वह है कि हम अपने घर में रहे और लागों से सामाजिक दूरी बना कर रखे इसीलिए मैं भी घर में ही आपना समय व्यतीत कर रहा हूॅं और लॉकडाऊन का पूर्ण रूप से पालन कर रहा हूॅं आशा करता हूॅं तुम भी लॉकडाऊन का पालन कर रहे हो साथ ही साथ सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशो का भी पालन कर रहे हो घर में ही रहना अपना और परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखना।
तुूम्हारा मित्र
रामेश
0 Comments